बिजली विभाग का खेल: सील होनें के बावजूद भी ओयो होटल को दे दिया नया कामर्शियल कनेक्शन
हापुड़। बिजली विभाग आए दिन अपने नये नये कारनामों के लिए चर्चा में रहता है । प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से निर्माणाधीन ओयो होटल को सील किए जानें के बावजूद भी बिजली विभाग ने होटल को नया कामर्शियल कनेक्शन दे दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए ओयो होटल निजामपुर को 22 दिसंबर 23 को सील लगाने के उपरांत विद्युत विभाग द्वारा 10 मार्च 24 को नया कमर्शियल कनेक्शन दे दिया , जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली रोड़ स्थित ओयो होटल यूपी 37 को नियमविरुद्ध बनानें पर प्राधिकरण ने 22 दिसंबर 23 को सील लगा दी थी, परन्तु होटल मालिकों पर सील तोड़नें का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। प्राधिकरण ने मामले की तहरीर थाने में दी थी,जिस पर पुलिस ने भवन स्वामी नरोत्तम पुरी और मदन पुरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई तथा पुनः होटल सील कर दिया।