हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरों ने गांधी बाजार स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से हजारों की नकदी और सामान चोरी कर लिया।
पिलखुवा के माता मोहल्ला निवासी नितिन कुमार गांधी बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान करता है। नितिन ने बताया कि रात में चोर छत के रास्ते लोहे के गेट को तोड़कर दुकान में प्रवेश हुए और गल्ले में रखी छह हजार रुपये की नकदी के अलावा जैकेट, जींस और शर्ट चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने की लाखों रूपए के सोनें चांदी के जेवरात व नगदी चोरी हापुड़ हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरों ने कोहरे का फायदा उठाकर एक सर्राफ की दुकान के तालें तोड़कर लाखों रूपए के सोनें चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले…
लोहे की दुकान में घुसकर चोरों ने किए 20 हजार रुपए व महत्वपूर्ण कागजात चोरी हापुड़ थाना हापुड़ क्षेत्र के गढ़ रोड़ स्थित एक लोहे की दुकान में छत से चढ़कर दुकान में घुसे चोरों ने 20 हजार रुपए नगद व फाईलें चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर…
हाईवे से पाईप चोरी की घटना का खुलासा,सात चोर गिरफ्तार,ढ़ाई लाख रुपए नगदी व माल बरामद हापुड़ थाना हापुड़ क्षेत्र में हाईवे से पाईप चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार कर 2.05 लाख रुपये नकदी व घटना में दो ट्रेक्टर मय ट्रोले, एक…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651