बिजली तार चोरी गिरोह के अन्तर्जनपदीय चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी किया माल बरामद
हापुड़।
थाना सिम्भावली पुलिस ने विद्युत तार व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से जनपद हापुड व मेरठ से चोरी किया गया विद्युत ऊतार, बैटरे, एलईडी लाईट व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा विद्युत तार व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर चोरों नसीम ,. साहिल , इसराईल निवासी ग्राम सरूरपुर ,गढ़मुक्तेश्वर व
फईमुद्दीन निवासी मौ० पाईदापुरी , पिलखुवा को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से जनपद हापुड व मेरठ से चोरी किया गया विद्युत तार, बैटरे, एलईडी लाईट व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष शीलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध विद्युत चोरी, गौकशी व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
5 Comments