बिजली की समस्यायों को लेकर पूर्व विधायक पहुंचे बिजली अधिकारी के आफिस, समाधान के बाद ही लौटें वापस
हापुड़ ।विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं हापुड शहर के विभिन्न कालोनियों के निवासियों की विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु अधिशासी अधिकारी, प्रथम के अतरपुरा चौपला स्थित कार्यालय में पहुंचकर लोगों की समस्याओ का निस्तारण कराया। मुख्यतः लोगो की समस्याएं में बिल मीटर पीडी हो जाने के बाद भी बिलों का आना, बिजली गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त, नई लाइन खंबे लगवाना, बिजली चोरी, जर्जर बिजली तारों को विभिन्न हापुड शहर की कॉलोनियों में बदलवाना आदि समस्याओं के लिए अधिशासी अधिकारी को बताया। अधिशासी अधिकारी ने विभाग द्वारा दिए गए नोटिस का संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक गजराज सिंह की प्रार्थना पर तुरंत संबंधित अधिकारियों, (जेई एवम एसडीओ) ऑफिस कर्मचारियों को बुलाकर छ: समस्याओं में से तीन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने को आदेशित किया अधिशासी अधिकारी द्वारा कहा गया कि वह जब तक हापुड़ में है तब तक लोगों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देते रहेंगे एवं गजराज सिंह द्वारा जब भी जनहित में लोगों की समस्या को लाया जाएगा वह तत्काल नियमानुसार उस कार्य को कराने की कोशिश करते रहेंगे।
समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन करने वालो में अरुण चौधरी ग्राम नवादा, पन्ना पुरी के बाबूगढ़ के शिवपुरी के शक्तिनगर के लोग उपस्थित थे।
8 Comments