बिजली की अघोषित कटौती को लेकर भाकियू भानू ने किया धरना प्रदर्शन


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
गांवों में बिजली की अघोषित कटौती व अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू भानू के कार्यकत्ताओं ने धौलाना तहसील में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञॉपन सौंपा।

धौलाना तहसील प्रांगण में भारतीय किसान युनियन भानू ने किसानो की समस्याओं के लिए ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व सुनील सिसोदिया के नेतृत्व में ज़ोरदार प्रदर्शन व धरना व नारेबाज़ी की। बिजली की समस्या को लेकर कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में केवल 6 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। धरने में बिजली विभाग के एसडीओ पहुँचे तो उन्होंने इस विषय को अपने अधिकार क्षेत्र से बहार बताया ।तो भारतीय किसान युनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने एससी हापुड़ से फ़ोन पर बात की । एससी ने तुरन्त 12 घंटे आपूर्ति के आदेश पारित कर दिए।

किसानों के समाना में अंडा फ़ैक्ट्री द्वारा प्रदूषण की समस्याओं के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने एक सप्ताह का समय माँगा
सभी समस्याओं के लिए एसडीएम को एक सप्ताह के समय के साथ धरने को उठाया ।
इस मौकें पर सतीश सिसोदिया,सचिन तेवतिया, राजबीर भाटी, राजेंद्र प्रधान , रवि भाटी, राधेलाल तयागी , रूपराम सिंह, मंगतराम शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version