हापुड़।
तीर्थनगरी की कोतवाली में एक पिता द्वारा बेटी की हिफाजत के लिए दी गई तहरीर ने सन्नी देओल की फिल्म घायल के डायलॉग की याद दिला दी। जिसमें डोली उठने पर लाशे बिछा दूंगा का डायलॉग बोला गया था। इसी तरह तीन युवकों ने एक गांव में बेटी की शादी तय होने पर डोली की जगह लाशे बिछाने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली के गांव निवासी को 3 युवकों ने धमकी दी है कि लड़की की बारात आई तो डोली की जगह लाश उठेगी। पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि बेटी की शादी के लिए तारीख तय कर दी तो गांव के रहने वाले 3 युवकों ने घर आकर कहा कि तुमने किससे पूछ कर शादी तय की है। बारात आई तो अंजाम अच्छा नही होगा। बारात के आने पर डोली की जगह लाश बिछा दी जायेगी। पीड़ित ने बताया कि पूरे परिवार में भय बन गया है सब परेशान है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।