बाग में मिलें शव की शिनाख्त,पति पर हत्या का आरोप, नन्द गिरफ्तार

बाग में मिलें शव की शिनाख्त,पति पर हत्या का आरोप, नन्द गिरफ्तार

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बाग में मिलें महिला के शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने महिला की नंद को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई ने पति सहित सुसरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है।

गढ़ के मोहल्ला मीरा रेती में झंडे के पीछे से होकर जा रहे रास्ते के पास वाले जंगल में स्थित बाबर के आम के बाग में की रविवार की सुबह एक महिला का शव पड़ा हुआ था,। मृतका की शिनाख्त मोहल्ला दरगाह शरीफ निवासी जीशान उर्फ डॉन करीब पच्चीस वर्षीय पत्नी साजिया के रूप में हुई।

मृतका के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा में आरोप लगाया कि पति जीशान उर्फ डॉन पर बाग में घुमाने के बहाने साजिया को जंगल में ले जाकर सोची समझी साजिश के तहत उसी की चुनरी के फंदे से गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपी को फांसी दिलाए जाने की मांग उठाई।

सीओ वरुण मिश्रा का कहना कि भाई की तहरीर पर साजिया के पति जीशान डॉन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

दो बेटियों अलशिपा और जिया की मां थी, जिनमें एक की उम्र तीन और दूसरी की पांच साल है। मृतका के मायके वाले हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में रहते हैं, जो बेटी की हत्या होने की खबर मिलते ही रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर आ गए।

Exit mobile version