News
बाईक सवार फाइनेंस कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत
बाईक सवार फाइनेंस कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आगापुर निवासी मनीष गाजियाबाद की एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। बृहस्पतिवार की शाम को तकादे के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही देहात थाना क्षेत्र के गांव असरा के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में देखकर पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ जितेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।