बस मुड़ते समय ड्राइवर ने कडेक्टर के मारी टक्कर,हुई मौत

बस मुड़ते समय ड्राइवर ने कडेक्टर के मारी टक्कर,हुई मौत
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के माल गोदाम के निकट बस मुड़ते समय कडेक्टर को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी पूरनचन्द एक बस में कडेक्टर के रूप में कार्य कर रहे थे।
मृतक के पुत्र हिमांशु ने बताया कि नौ मई को बस रेलवे पार्क के पीछे माल गोदाम के पास हापुड पहुंची तभी अचानक उनके पिता से राहुल ने कहा कि बस मोडनी है, जल्दी उतरी, जिस पर उनके पिता जैसे ही बस से उतरकर पीछे की तरफ की दिशा-निर्देश ड्राईवर को बता रहे थे कि ड्राईवर राहुल ने बड़ी तेजी व लापरवाही से काफी खाली पडी जगह के स्थान पर पिता में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।