हापुड़़। हापुड़़ के दो बार विधायक, चेयरमैन रह चुके स्व. धर्मपाल सिंह के पुत्र व बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह मोनू ने भी मतदान किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह मोनू ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अपना मत भी डाला । हापुड़ में तीनों प्रत्याशियों भाजपा विजयपाल , बसपा मनीष सिंह व गठबंधन गजराज सिंह ,कांग्रेस भावना व अन्य चुनाव मैदान में है।
हापुड़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मनीष सिंह उर्फ मोनू ने मतदान किया। इस दौरान केंद्र से बाहर आकर मोनू ने मीडिया से बात भी की। बता दें कि मनीष सिंह उर्फ मोनू को बसपा ने हापुड़ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है जहां उनके सामने भाजपा के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी विजयपाल आढ़ती तथा रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी गजराज सिंह तथा कांग्रेस की भावना वाल्मिकी से है।