बरेली से लाकर नाबालिग के साथ रेप कर हापुड़ में बेचा , कार्लगर्ल रैकेट में धकेल के बाद हुई गर्भवती

बरेली से लाकर नाबालिग के साथ रेप कर हापुड़ में बेचा , कार्लगर्ल रैकेट में धकेल के बाद हुई गर्भवती

हापुड़। बरेली की एक नाबालिग लड़की को उसके मां बाप की मौत के बाद कुछ युवक बहला फुसलाकर हापुड़ ले आएं और उससे रेप कर हापुड़ में कार्लगर्ल रैकेट को बेच गर्भवती कर दिया। पीड़िता ने एडीजी से न्याय की गुहार लगाई है।

मूलरूप से जिला बरेली के एक थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती अब जनपद गाजियाबाद के एक थाना क्षेत्र में रह रही है।
उसका आरोप है कि दस साल पहले वह नाबालिग थी और उसके माता- पिता की मृत्यु के बाद उसकी बुआ और फूफा उसे अपने साथ दिल्ली ले आए। जहां कुछ लोग उसे बहला- फुसलाकर ले गए और करीब एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती
का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बाद उसे हापुड़ की एक महिला को बेच दिया। जिसने उसे वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। आरोप है कि इस दौरान उसने एक बालिका को जन्म दिया। जिसे आरोपियों ने अपने पास रख लिया।

कुछ समय पहले ही वह आरोपियों के चंगुल से बचकर भाग निकली तो उसने पूरी बांत पुलिस को बताई। आरोप है कि पुलिस ने उसकी बालिका को वापस करा दी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद अब पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोप है कि एक युवती को वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। किसी प्रकार वह गर्भवती हो गई।

Exit mobile version