News
बरसात के कारण मकान का लेंटर गिरा,मां व तीन बेटे बाल बाल बचे
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023-08-23-09-48-24-63_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-300x164.webp?resize=300%2C164&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह बरसात के कारण एक मकान का लैंटर नीचे गिर गया,जिस कारण घर में सो रहे मां और तीन पुत्र बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में बुधवार की सुबह बरसात के कारण एक मकान का लैंटर नीचे गिर गया,जिससे वहां हो रही मां व उनके तीन पुत्र बाल बाल बच गए।
पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी ने अपने मकान का लेंटर तोड़वाया था,जिस दहल से उनके मकान का लैंटर कमजोर होकर नीचे गिर गया।