हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र में बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को चाकू मारकर लाखों रूपए के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में लगी है।
धौलाना के गांव बौड़ा कला निवासी सर्राफा व्यापारी शहजाद गांव सालेपुर कोटला में सर्राफा की दुकान करता है। शहजाद अपनी सर्राफ की दुकान बंद कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह कपूरपुर थाने के पास नरैना नहर के पास पहुंचा तो पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और उससे लूट करने का प्रयास करने लगे। विरोध करने में बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया, इसके बाद भी वह लगातार विरोध करता रहा।
जिस पर बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के सिर पर तमंचे की बट से बार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने व्यापारी से लाखों रुपये के सोने, चांदी के आभूषण, नकदी समेत मोबाइल फोन लूट लिए और मौके से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर पूरे मामले की पुलिस को सूचना दी। घायल को अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की दो टीमों को मामले की जांच में लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।