बच्चों को वितरित की स्टेशनरी व खाघ सामान, हिंदी व अंग्रेजी की कविताओं को सुनाकर दिया शैक्षिक योग्यता का परिचय

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

समाजसेवी दंपत्ति ने संस्कार केंद में जाकर बच्चों को को स्टेशनरी व खाघ सामान वितरित किया। हिंदी व अंग्रेजी की कविताओं को सुनाकर बच्चों ने अपनी शैक्षिक योग्यता का परिचय दिया हैं। शिक्षा भारती द्वारा संचालित गोयना ग्राम के संस्कार केंद का आज माहेश्वरी गंज निवासी अशोक कुमार माहेश्वरी एवम श्रीमती कांता माहेश्वरी द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने वहाँ अध्ययन कर रहे निम्न आय वर्ग के बच्चों के बस्ते एवम उनके द्वारा किये गए गृह-कार्य का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बच्चों ने अंग्रेजी व हिंदी कविता सुना कर अपनी शैक्षणिक योग्यता का परिचय दिया।
अशोक माहेश्वरी व श्रीमती कांता माहेश्वरी द्वारा सभी 70 बच्चों को स्टेशनरी एवम बिस्कुटों के पैकिटों का वितरण किया गया।

अंत में केंद्र इंचार्ज श्रीमती रविन्द्री जी ने आगन्तुकों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुकेश तोषनीवाल भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version