News
बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पितलक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट 26 मार्च को आर्य समाज मंदिर में आयोजित होगा द्वितीय पुस्तक एक्सचेंज मेला
हापुड़।
लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट के द्वारा होली मिलन समारोह एवं मासिक मीटिंग का आयोजन राधा कृपा सत्संग भवन में किया गया।
संस्था उपयोग हो चुकी पुस्तकों को एकत्रित कर जरूरतमंद बच्चों को प्रदान करती है।
संस्था का संग्रहालय हापुड़, न्यू शिवपुरी एवं वृंदावन गार्डन साहिबाबाद में है। हापुड़ संग्रहालय का संचालन श्रीमती प्रगति गुप्ता के द्वारा किया जाता है।
संस्था के द्वारा दिनांक 26 मार्च को द्वितीय पुस्तक एक्सचेंज मेले का आयोजन आर्य समाज मंदिर में सांय 4 बजे से 7 बजे तक किया जायेगा।
6 Comments