News
बच्चा चोरी की अफवाह फैलानें वालों के विरूद्ध होगीं सख्त कार्यवाही -एसपी दीपक भूकर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि
जनपद में बच्चा चोरी की अफवाह फैलानें वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी,इसलिए अफवाह ना फैलाएं।
उन्होंने कहा कि बेवजाह की अफवाह फैलानें से माहौल खराब हो सकता हैं,यदि हकीकत में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता हैं ,तो पुलिस को सूचित करें।
उन्होंने लोगों से जनपद में शांतिव्यवस्था बनाएं रखनें व अफवाह ना फैलानें की अपील की हैं।
5 Comments