बंद मकान में घुसकर चोरों ने की लाखों की चोरी,चार लाख की जेवरात व नगदी चोरी कर हुए फरार
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान के तालें तोड़कर घर में रखें सोनें चांदी व दो लाख की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोदीनगर रोड़ के दस्तोई रोड निवासी
रामविलास का घर है। उसकी रिश्तेदारी में मौत हो जानें पर वह परिवार सहित घर का ताला लगाकर गए थे।
बुद्धवार देर रात्रि चोरों ने मकान पर धावा बोलकर ताले तोड़ घर में घुस आएं और घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और दो लाख रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब रामविलास अपनें घर पहुंचे, तो घर का ताला टूटा व सामान बिखरा देख भौचक्के रह गए।
पीड़ित ने पड़ोसियों को एकत्र कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलतें ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी।
7 Comments