फोन पर शुरू हुए प्रेम में फंसाकर महिला से की गई ठगी

गढ़मुक्तेश्वर। मथुरा क्षेत्र निवासी महिला ने गढ़ के मोहल्ला निवासी युवक पर ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जनपद मथुरा के थाना रामा क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें बताया कि गढ़ के एक मोहल्ला निवासी युवक से उसकी फोन पर पांच साल पहले बातचीत शुरू हुई थी।

कुछ दिन बीतने के बाद आरोपी युवक ने उससे करीब 70 हजार रुपये ऑनलाइन मांगे, जिसने प्रेम जाल में फंसकर उसको 70 हजार रुपये दे दिए। पीडि़ता ने बताया कि 2020 में आरोपी युवक उसके घर पहुंचा और उससे सोने की चेन मांग ली। पीडि़त ने फिर से विश्वास में आकर उसको सोने की चेन दे दी।

लेकिन अभी तक आरोपी ने चेन और रुपये वापस नहीं किए। जिसके बाद पीडि़ता बृहस्पतिवार को युवक की तलाश में गढ़ पहुंची, जहां युवक को फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं मिला। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में जांच कराई जा रही है, सच्चाई सामने आने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version