फैन ने उड़ाया गेंदबाजी का मजाक, तो Irfan Pathan ने इस तरह किया मुंह बंद

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आज-कल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लेजेंड्स  की ओर से खेल रहे हैं. पठान ने इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ शानदार हाफ-सेंचुरी जड़ी थी. भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पठान (Irfan Pathan) ने भारत की हार की वजह बताते हुए एक ट्वीट किया, जिसपर एक फैन ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की.

पठान ने बताई हार की वजह

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के पहले टी 20 में हार जाने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इसकी वजह बताई. इरफान ने एक ट्वीट में कहा, ‘पहले टी 20 में भारत की हार का कारण क्या था? मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजी ने अंतर पैदा किया.’ दरअसल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में तीन स्पिन गेंदबाज मैदान में उतारे थे. भारत को इस चीज का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम को एक तेज गेंदबाज की कमी झेलनी पड़ी. दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.

 

फैन ने उड़ाया मजाक

पठान (Irfan Pathan) के इस ट्वीट का एक फैन ने मजाक उड़ा दिया. उस फैन ने पठान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘बॉस, तुम्हारी गेंदबाजी में कभी तेजी थी ही नहीं.’ इस ट्वीट का जवाब पठान (Irfan Pathan) ने भी मुंहतोड़ तरीके से दिया. उन्होंने कहा, ‘तुम कभी भारत के लिए खेले भी नहीं हो, लेकिन फिर भी तुम एक ऐसे इंसान से बात कर रहे हो जिसके पास स्विंग थी.’

 

 

 

खराब बल्लेबाजी के चलते हारा भारत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके. 125 रनों का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने आराम से 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (Jason Roy) ने 32 गेंदों में 4 चौके 3 छक्के की मदद से शानदार 49 रन बनाए. सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद में ही 14 मार्च को खेला जाएगा.  

VIDEO



Source link

Exit mobile version