फैक्ट्री में काम करते समय कंरट लगनें से मजदूर की मौत,मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को काम करते समय एक मजदूर कंरट लगनें से झुलस गया। आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव लाखन स्थित एक फैक्ट्री में गांव गालंद निवासी आकाश तोमर (29) मेंटीनेंस का काम करता था।शुक्रवार की सुबह आकाश ग्लैंडर पर काम कर रहा था। इसदौरान अचानक करंट लगने से झुलस गया। जिससे मौके पर मौजूद मजदूरों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया ।आनन फानन में परिजन भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर परिजनों ने फैक्ट्री में लापरवाही का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।