फाल्ट ठीक करते समय लाईनमैन झुलसा, एफआईआर दर्ज

फाल्ट ठीक करते समय लाईनमैन झुलसा, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के लालपुर जंगल स्थित विद्युत पोल पर काम करते समय झुलसे संविदा कर्मी के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि लाइन पर काम करते समय कर्मचारी ने लाइन चालू कर दी। जिससे यह हादसा हुआ।

गांव लालपुर निवासी अमर सिंह ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पुत्र सुनील कुमार पिछले काफी समय से विद्युत फीडर लालपुर में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। 25 फरवरी की सुबह साढ़े नौ बजे नरेंद्र के कहने पर गांव लालपुर निवासी रविंद्र के साथ लालपुर के जंगल स्थित विद्युत पोल के ट्रांसफार्मर
जोड़े पर लीड लगाने गया था। मौके पर केवल एक विद्युत लाइन थी, कोई दूसरी लाइन यहां नहीं थी। शटडाउन के समय व कार्य होने से पहले ही फीडर पर तैनात कर्मचारी अंशुक गांव सीतादेई ने विद्युत लाइन चालू कर दी। इससे उनका पुत्र जोरदार करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उनके पुत्र को बचाया। घटना की सूचना डायल 112 को भी दी गई थी। गंभीर हालत में उनके पुत्र को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों उसे नोएडा के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि फीडर पर तैनात अंशुक व अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनके पुत्र के साथ घटना घटित हुई है।

Exit mobile version