News
फाल्गुन अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
हापुड़।फाल्गुन अमावस्या पर ब्रजघाट गंगा नगरी में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा पाठ की।एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचे।
रविवार को तीर्थ नगरी बृजघाट में फाल्गुन अमावस्या के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र स्थल के मंदिरों में दर्शन किये और सुख शांति की कामना की। जरुरतमंदों को भोजन कराया और दान दिया। वहीं, गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालु के कपड़ों में रखा मोबाइल चोर निकालकर भाग रहा था तभी श्रद्धालुओं ने उसको पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।