फांसी लगाकर सोसाइड कर रहे युवक की पुलिस ने मौकें पर पहुंच फंदे से उतारकर बचाई जान
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में गृहक्लेश से क्षुब्ध एक युवक पर फांसी पर लटककर जान देनें की तैयारी कर रहा था सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मालीवाड़ा चौक रेलवे रोड निवासी केविन्द्र शर्मा (45) शुक्रवार दोपहर को अपना कमरा बंद करके फांसी लगाकर सोसाइड कर रहे थे। परिजनों ने जब यह देखा,तो उनकी चीख निकल पड़ी। परिजनों ने आनन-फानन में डायल 112 पर सूचित किया।
सूचना मिलते ही दरोगा मनीष बालियान व जितेंद्र शर्मा ने मौके पहुंच कर देखा कि अन्दर से बन्द कमरे में एक व्यक्ति शांसी पर लटका हुआ है, पुलिसकर्मियों ने तुरन्त गेट को तोड़कर फांसी पर लटके केविन्द्र शर्मा को नीचे उतारकर नजदीकी जीएस हास्पिटल में भर्ती कराया।
चिकित्सक द्वारा बताया गया कि यदि व्यक्ति को 23 मिनटऔर लेट लाया जाता तो व्यक्ति का बच्चा पाना मुश्किल था। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट करते भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।
5 Comments