फर्जी नंबरों से विदेश जानें की सरकारी शिक्षकों की मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत, एएसपी से कार्यवाही के लिए मिलें शिक्षक
हापुड़। बेसिक के शिक्षकों की गलत नंबरों से आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की जा रही है। जांच के दौरान शिकायतकर्ता ही नहीं मिल पाता, कई ऐसी शिकायतें अधर में हैं। शिक्षकों ने इसके विरोध में एसपी को ज्ञापन सौंपा।
शिकायती पत्र में गांव बछलौता स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक फजलुर्रहमान ने बताया कि कुछ समय पहले एक मोबाइल नंबर द्वारा आईजीआरएस पर उनके खिलाफ झूठी व मनगढंत शिकायतें की गई थी। पुलिस जांच में शिकायतें झूठी पाई गई। इसके बाद भी बार-बार दो अन्य मोबाइल नंबरों से उनके खिलाफ लगातार झूठी शिकायतें की जा रही है।
गांव सुल्तानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आसमोहम्मद ने बताया कि एक ब मोबाइल नंबर की जानकारी करने पर पता चला कि यह नंबर गांव शाहपुर जट्ट निवासी एक महिला के नाम से है। जबकि दूसरा मोबाइल नंबर कुछ पता नहीं चल सका है। गांव हरसिंगपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अख्तर व गांव तुमरैल स्थित प्राथमिक विद्यायल के वसील अहमद ने बताया कि दोनों मोबाइल नंबर से शिकायत करने वाले व्यक्ति झूठे आरोप लगाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। शिकायत करने वालों में फजलुर्रहमान, अकील अख्तार, वसीम अहमद, आस मोहम्मद मौजूद रहे।