प्लॉट का फर्जी बैनामा कर महिला से की 20 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर प्लॉट का फर्जी बैनामा कर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के कोठी गेट निवासी कामाक्षी गोयल ने बताया कि गांधी विहार निवासी मोहम्मद आसिफ ने एक प्लॉट गांव असौड़ा में दिखाया था। आरोपी ने बताया कि प्लॉट मालिक उसका परिचित है और सही दामों पर वह प्लॉट दिला देगा, पीड़िता उसकी बातों में आ गई। आरोपी ने फर्जी बैनामा और दस्तावेज तैयार कराकर उन्हें प्लॉट के नकली बैनामा को असली की तरह दिखाकर फर्जी बैनामा करा दिया और उनसे 20 लाख रुपये हड़प लिए है । मामले की शिकायत करने पर आरोपी ने पीड़िता को उसके पति और बेटे की हत्या कराने की भी धमकी दी है। जिसकी तहरीर थाने में दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।