प्रेमप्रसंग के चलते हुई थी वीरपाल की हत्या, तीन गिरफ्तार
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नयागांव में हुए वीरपाल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो बाल अपचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बाल अपचारी में एक किशोरी भी शामिल है। जबकि उनके अलावा तीसरा आरोपित पड़ोसी गांव गढ़ावली का रहने वाला है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में प्रेम प्रसंग के कारण घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपितों को पुलिस ने संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव नयागांव इन्यातपुर में रहने वाले वीरपाल सिंह खेत पर जाने के बाद लापता हो गया था। उसके दो दिन पूर्व उसका शव खादर क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे शव पड़ा मिला था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजकर जांच शुरू की। जिसमें उसकी मौत गला दबाकर होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद मृतकके स्वजन ने गांव के रहने वाले तीन लोगों सहित दो अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने का अारोप लगा तहरीर दी। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए नयागांव के रहने वाले एक किशोरी सहित दो बाल अपचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अपचारी में एक आरोपित ने बताया कि गिरफ्तार की गई उसकी बहन के साथ वीरपाल प्रेम करता था। जिसको कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना, जिसके कारण ही उसकी हत्या कर दी गई।
10 Comments