News
प्रधान जी बननें के लिए बांट रहे थे शराब के स ाथ कोल्डड्रिंक ,पहुंच गए हवालात
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब के साथ कोल्डड्रिंक बांट रहे एक प्रधान प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब व कोल्ड्रिंक की बोतलें बरामद की।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कोविड-19 महामारी का उल्लंघन कर गांव होशियारपुर गढ़ी में वोटरों को लुभाने हेतु सामान बांट रहे प्रधान प्रत्याशी गजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब व 6 कार्टून मे 54 बोतल कोलड्रिक बरामद की हैं।
5 Comments