यूपी के हर शहर – शहर ,गांव – गांव तक में पहुंच रही हैं प्रतिज्ञा यात्रा – गजराज सिंह
हापुड़। रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस की “प्रतिज्ञा यात्रा” की शुरुआत की गई। शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार पूर्व विधायक गजराज सिंह भी इस प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल हुए और सहारनपुर के विभिन्न गांव – गांव में दौरा किया। बाराबंकी में राष्ट्रीय महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा की गई 7 प्रतिज्ञाओ को जन जन तक पहुंचाने के लिए सहारनपुर में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, आचार्य प्रमोद कृष्णम, ईमरान मसूद,धीरज गुर्जर,सतीश शर्मा (पूर्व मंत्री) सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता भी यात्रा में पहुंचे। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बताया हैं कि प्रतिज्ञा यात्रा के जरिए लोगों को प्रियंका गांधी जी द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 40 फीसदी सीटों की हिस्सेदारी ,इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवतियों को स्मार्टफोन,ग्रेजुएशन उत्तीर्ण युवतियों को स्कूटी दिए जाने वाले ऐतिहासिक फैसले के बारे में बताया गया। प्रियंका गांधी जी द्वारा महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाए जाने वाले इस ऐतिहासिक फैसले का महिलाओं ने दिल खोलकर स्वागत किया। प्रतिज्ञा यात्रा में किसानों को पूरा कर्जा माफ, यूपी के हर परिवार का बिजली बिल आधा,20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार,कोरोनाकाल में आर्थिक मार से जूझ रहे परिवारों को 25 हजार रुपयों की आर्थिक मदद और कोरोनाकाल में बकाया बिजली बिल माफ जैसी सभी प्रतिज्ञाओं को जन जन तक पहुंचाया गया। गजराज सिंह ने कहा हैं कि यूपी के हर शहर – शहर,गांव – गांव में प्रतिज्ञा यात्रा पहुंचकर लोगों को प्रियंका गांधी जी द्वारा की गई 7 प्रतिज्ञाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा हैं कि यूपी में कांग्रेस की सरकार आने पर सभी प्रतिज्ञाओं को क्रमवार पूरा किया जाएगा। अपने वक्तव्य में गजराज सिंह ने कहा कि “प्रतिज्ञा यात्रा” में एक मिनी बस द्वारा जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, इमरान मसूद, धीरज गुर्जर, सतीश शर्मा पूर्व मंत्री, आदि लोग शामिल हैं उस बस के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों से छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं और लोगों को बताया जा रहा है कि जब देश और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है तब तक उन्होंने हर वर्ग को कुछ ना कुछ देने का कार्य किया है। फिर चाहे वह बिजली बिल माफ हो, किसानों का ब्याज माफ हो, घर देने की बात हो, नोकरियों की बात हो या अन्य योजना हो लेकिन आज की सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर महंगा, दाल महंगी, खाद्य तेल महंगा, पेट्रोल – डीजल महंगा आदि सब महंगा कर रखा है और सरकार अपने प्रचार खर्च में कोई भी कमी नहीं कर रही है जनता की मेहनत के पैसे को सरकार यूंही अपने प्रचार में खर्च कर रही है जो कि एक जन हित का कार्य नहीं है और इस बात का “प्रतिज्ञा यात्रा” के समय गांव गांव के जन- जन ने समर्थन किया हैं।