प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण दिवस,पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है – बीके स्वर्णा बहन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय हापुड़ द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह भूमि सरंक्षण अधिकारी , मनोज कुमार जिला कृषि अधिकारी, संजय कुमार वन विभाग अधिकारी हापुड़ द्वारा वृक्षारोपण कराया गया साथ साथजल संरक्षण अभियान की शुरुआत भी की गई। बीके स्वर्णा बहन ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है हरियाली से ही होगी खुशहाली एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। सांसे हो रही है कम आ जाओ लगाई पेड़ हम इस नारे को बुलंद कराएं गया।
वन विभाग से आए। भ्राता संजय कुमार मल्ले ने कहा सभी को प्रकृति से प्रेम कर उनका संरक्षण करना चाहिए ।सेवा केंद्र प्रभारी बीके ज्योति बहन जी ने कहा हमारे विचार व्यवहार का प्रभाव प्रकृति पर पड़ता है इसीलिए पेड़ लगाना ही नही बल्कि उसकी बड़ा कारण उसकी पालन करना भी हमारी बड़ी जिम्मेवारी है । मेहमानों द्वारा पौधारोपण कराया गया जिसमें मुख्य रुप से नींबू, चीकू अमरूद, नीम तुलसी,अन्य फूलों के पौधे लगवाए गए और अन्य भाई बहनों से भी एक पेड़ लगाने का दृढ़ संकल्प कराया।