News
पैट्रोल भरवानें को लेकर पैट्रोलकर्मी से म ारपीट, चार पर एफआईआर
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित एक पैट्रोलपम्प पर पैटोल भरवानें को लेकर युवकों की पैट्रोलकर्मी से मारपीट व गालीगलौज हो गई। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित ब्रज इंडियन ऑयल कम्पनी के पम्प पर कुछ युवक पैटोल भरवानें आए थे। जहां उनका पैट्रोलकर्मियों के साथ विवाद हो गया ,जो मारपीट व गालीगलौज में बदल गया।
पम्प मालिक विपिन्न चौहान ने चार युवकों गुड्डू, मुकेश,उमेश व रविन्द्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
10 Comments