News
पूर्व भाजपा सांसद की शिकायत पर करोडों की सरकारी जमीन हुई कब्जामुक्त
हापुड़।
धौलाना पूर्व सांसद रमेशचंद्र तोमर की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने वहीं कार करते हुए मुलडोजर करीम 21 भूमि तेहुए का है। सील प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने के अभियान के दौरान तहसील के आला अधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस बल एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
तहसीलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर द्वारा एक शिकायत की गई थी। जिस पर कारवाई करते हुए तहसील प्रशासन ने खसरा नंबर 645 में दर्ज कब्रिस्तान की भूमि पर की गई चारदीवारी एवं अस्थाई कब्जे हटाते हुए बुलडोजर चलवा कर 21 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई है।
4 Comments