हापुड़(अमित मुन्ना)।
पूर्व पीएम स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान दिवस समारोह एवं किसान मेला प्रदर्शनी ,कृषक गोष्ठी का आयोजन कुचेसर रोड चौपला पर हरीहरनाथ शास्त्री इण्टर कॉलिज के ग्राउण्ड में स्थित मा० स्व० चौधरी चरण सिंह के स्मारक के पास मैदान में किया गया।
मेला स्थल पर स्थित स्व0 चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) एवं अन्य सभी प्रतिमाओ पर स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं डा० कमल सिंह मलिक, विधायक गढमुक्तेश्वर द्वारा माला अर्पण किया गया।
इसके उपरान्त कमल मलिक विधायक गढ़मुक्तेश्वर एवं श्रीमति रेखा नागर अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा फीता काटकर उक्त किसान मेला प्रदर्शनी का उदघाटन किया।
कार्यक्रम में पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, गन्ना एवं अन्य कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण उपस्थित रहे।
मेला उद्घाटन के उपरान्त सभी जनप्रतिनिधि गणो द्वारा मेले में विभिन्न विभागो एवं संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टॉलो का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त दीप प्रज्जलित किया। डा० थी०वी० द्विवेदी उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कृषक का स्वागत किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र से आए वैज्ञानिक डा० हसंराज सिंह, डा० लक्ष्मीकान्त सारस्वत एवं डा० पी०के० गण्डके द्वारा कृषको को अपने-अपने विषय से सम्बन्धित नवीनतम कृषि तकनीक की जानकारी कृषको को दी गयी ।
तकनीकी सत्र के उपरान्त किसान सम्मान दिवस समारोह में उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना एवं कृषि विभाग के 48 कृषको को सम्मानित किया गया जिनकी सूची निम्न प्रकार हैं।
कृषको को प्रशस्ति पत्र, सॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेला प्रदर्शनी में कृषको को कटपुटली शो के द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।