पुलिस विभाग ने 25 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे चौराहों पर लगवाये

पुलिस विभाग ने 25 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे चौराहों पर लगवाये
-संदिग्ध लोगों पर नजर रखने व यातायात सुचारु रखने में मिलेगी मद्द
,हापुड़ ।
पुलिस विभाग ने जनपद में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने व यातायात सुचारु रखने के लिए पांच स्थानों पर 25 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये है।
जिला यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा दिल्ली रोड स्थित हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण चौराहा,अतरपुरा चौपला,गढ़मुक्तेश्वर चौराहा,बहादुरगढ़ के सलारपुर व मोदीनगर रोड स्थित नंगोला पुलिस चौकी पर 5-5 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है।
उन्होंने बताया कि आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगने से संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी,यातायात सुचारु रखने में भी मद्द मिलेगी। इसके अलावा हाइवे व स्टेट हाइवे पर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी।