पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र में हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार हाफिजपुर क्षेत्र में 29 मार्च को
सनी व अवनीश कुमार निवासी गांव हिम्मतपुर काकामई जिला एटा की कुराना टोल प्लाजा के पास होटल पर खाना खाने को लेकर मारपीट हो गई थी। इस दौरान आरोपी सनी ने धारदार हथियार से अवनीश पर हमला कर दिया था। इसमें
वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें गंभीर हालत में बुलंदशहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दो दिन बाद उनकी मौत हो गई थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपी पटियाला निवासी सनी उर्फ चुचु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version