पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, माल बरामद
पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, माल बरामद
हापुड़ । थाना पिलखुवा पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में हुई दो चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया, जिसमें आठ हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, और जरूरी दस्तावेज शामिल हैं।
मंगलवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिलर नंबर 20 के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान मोहल्ला सद्दीकपुरा के फुरकान, समीर और साहिल के रूप में बताई।
आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ही कुछ माह पहले दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया, जिसमें आठ हजार रुपये नकद, दो बिछुए, तीन अंगूठियां और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले पिलखुवा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो मकानों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की घटनाओं के बाद पीड़ितों ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।