पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,सामान व पिकअप गाड़ी बरामद
हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक चोरी का खुलासा करते हुए फरार चल रहे दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान व पिकअप गाड़ी बरामद किया।
थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई एक चोरी के मामले में फरार चल रहे दो चोरों जुबेर निवासी फिरोज बिल्डिंग मोहल्ला शिवदयालपुरा, थना हापुड़ नगर तथा वसीम निवासी मौहल्ला बांद सराय थाना हापुड़ को ऑटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर सामान व पिकअप गाड़ी बरामद किया।