हापुड़।
हापुड़ पुलिस ने वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की धड़पकड़ हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन ऑल आउट अभियान” के तहत 50 वारन्टी व 14 वांछित अभियुक्तों (कुल 64 अभियुक्तों) को गिरफ्तार किया।
जनपद में वारन्टी/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन ऑल आउट अभियान” के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 50 वारन्टी व 14 वांछित अभियुक्तों (कुल 64 अभियुक्तों) को गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वारन्टी धर्म सिंह, जो वर्ष 2021 में
तिहाड जेल से पैरोल पर आया था, जिसे न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 2 लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था। उक्त वारण्टी वर्ष 2021 से लगातार पैरोल जम्प कर फरार चल रहा था।