पुरानी रंजिश में दंपत्ति पर तेजाब डाला,गंभीर हालत में दिल्ली रैफर
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक दंपत्ति पर सोते समय उन पर तेजाब डालकर झुलसानें का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी हैं।हांलाकि पुलिस मामला संदिग्ध बता रही हैं।
जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखैड़ा निवासी सलीम अपनी पत्नी शाहना व बच्चों के साथ रहता हैंँ ।
आरोप हैं कि आज तड़के गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते सलीम के मकान में घुसकर पत्नी पर तेजाब फेंक दिया और उसे बचानें की चक्कर में वह भी झुलस गया। पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रैफर किया गया हैं।
घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी।।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि मामला संदिग्ध हैं। पीड़ित परिवार का आरोपी से केस चल रहा हैं और मामला ट्रायल पर हैं।पुलिस मामलें में पूछताछ कर रही हैं।
7 Comments