पुरानी पेंशन बहाली,चिकित्सा सुविधा सहित 21 मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों ने बी आर सी गोयना पर सेवानिवृत्त शिक्षक टेकचंद की अध्यक्षता मे विशाल धरना देकर अपने हको के लिए आवाज बुलंद की।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की शासन- प्रशासन बगैर जमीनी हकीकत को जाने समझे नित – नये मनमाने फैसले थोपकर शिक्षकों को अपमानित करने पर उतारू है और शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार हो रहा है! सरकार को शिक्षकों से टकराने के बजाय उनकी जायज मांगो को मानकर शिक्षको को सम्मान देना चाहिए ,नहीं तो शिक्षको को हड़ताल करने के लिए विवश होना पडेगा। शिक्षक हर कीमत पर अपने सम्मान की रक्षा करेगा! मांगे न मांगे जाने पर अतिशीघ्र आगामी चरण की घोषणा कर दी जायेगी।
धरने को नीरज चौधरी, कोमल, सूरज पाल ,डा०अकील मलिक, सुनील, वसील ,कमलेश प्रजापति संजीव त्यागी ,अशोक आदि ने संबोधित कर शिक्षको मे जोश भरा ।
धरने मे आस मौहम्मद ,प्रीति ,अंशु लक्ष्मी , रेनू, सुमन ,मोनिका, सुधा, बाला ,सोनू, योगेश ,शाहनवाज ,सुशील, राजकुमार, संदीप ,भारत ,देवेन्द्र, इमरान ,नीलम ,रंजना ,सरिता, सतेन्द्र आदि शिक्षक शामिल थे।
9 Comments