पीएम मोदी पर पाक मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपाइयों ने फूंका बिलावल भुट्टो का पुतला,राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञॉपन सौंपा
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में शनिवार को भाजपाइयों ने बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञॉपन एसडीएम को सौंपा।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूर्याक में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी,जिसके विरोध में हापुड़ के आंनद बिहार स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपाइयों ने नारेबाजी कर बिलावल का पुतला फूंका ।
इससे पूर्व भाजपाइयों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल की निंदा करते हुए कहा कि देश के पीएम व आर आर एस पर टिप्पणी निंदनीय हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि पाकिस्तान आंतकवाद को बढ़ावा देते है। पाक की हालत खस्ता है उसके बावजूद भी वह भारत के पीएम पर टिप्पणी कर रहा है।
भाजपाइयों ने कहा कि उन्हें अपने पीएम मोदी पर गर्व है । आज वह दुनिया के सर्वमान्य नेता है।
विश्व भर के अनेकों राष्ट्राध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, योजनाओं एवं सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास के मूलमंत्र की प्रशंसा कर रहे हैं।
इस मौकें पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल,
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक सदर विजयपाल आढ़ती,पुनीत गोयल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती , कविता माधरे,
राजीव अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सफाई आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, पिंकी त्यागी, आदि मौजूद थे।
6 Comments