fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Entertainment

पीएम मोदी की मां से मिले सिंगर जुबिन नौटियाल, फोटो शेयर कर लिखा खास मैसेज

जुबिन नौटियाल (Facebook @Jubin Nautiyal)

जुबिन नौटियाल (Facebook @Jubin Nautiyal)

देश को मिली आजादी को जल्द ही 75 साल पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ (Amrit Mahotasav) का अहमदाबाद के गांधी आश्रम (Gandhi Aashram) में आयोजन किया गया.

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) गांधी आश्रम में शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव में परफॉर्म करने पहुंचे थे. जुबिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लिया. देश को मिली आजादी को जल्द ही 75 साल पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrut Mahotsav)’ का अहमदाबाद के गांधी आश्रम में आयोजन किया गया.

जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने इस मुलाकात और अमृत महोत्सव की तस्वीरों को अपने ऑफिशियल फेसबुक पर शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सिंगर ने लिखा कि अब मुझे पता चला कि पीएम इतने विनम्र और जीमन से जुड़े हुए क्यों हैं. उन्होंने ये अपनी मां से सीखा है.

❤️ now I know why the PM is so Humble and down to earth . He got it from his Mama too .Posted by Jubin Nautiyal on Friday, 12 March 2021

बीते शुक्रवार 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए ‘अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ किया. इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से नवसारी जिले के दांडी तक की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही पीएम ने दांडी मार्च की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे देश में नमक का मतलब ईमानदारी है.

वहीं सिंगर जुबिन नौटियाल सिंगिंग की फिल्ड में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने म्यूजिक एलबम्स के जरिए जुबिन फैंस के दिलों पर राज़ करते हैं. इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी जुबिन की आवाज खूब पसंद की जाती हैं. कुछ दिन पहले जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार का एक नया गाना ‘पहले प्यार का पहला गम रिलीज हुआ. इस गाने के वीडियो में पहली बार खुशाली कुमार और पार्थ समथान साथ नजर आ रहे हैं. रिलीज के साथ ही इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.






Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page