News
पार्किंग में खड़े ट्रक में मिला चाय विक्रेता का शव,बीमारी से मौत की आंशका
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक पार्किंग में खड़े ट्रक में एक चायविक्रेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। आंशका व्यक्त की जा रही हैं कि बीमारी की वजह से चायविक्रेता की मौत हुई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के फ्री गंज रोड़ के मौहल्लें गंगापुरा निवासी
लेखराज गुरूनानक स्कूल के पास चाय का ठेला लगाता हैं। वह अपने घर कम जाता था। शनिवार को गुरूनानक स्कूल के सामने बनी पार्किंग के एक ट्रांसपोर्टर के ट्रक में लेखराज का शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
9 Comments