हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
विश्व पर्यावरण दिवस की स्वर्ण जयंती पूरा विश्व मना रहा है इस अवसर पर वन विभाग एवं लोक भारती ने मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली विषय को लेकर वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया ।आज जो विश्व कोविड-19 वायरस से जूझ रहा है तब उसे यह बात समझ में आई की जल जंगल और जमीन यदि सुरक्षित होंगे तो जीवन भी सुरक्षित रहेगा इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के अंतर्गत जंगलों को नया जीवन देना पेड़ पौधे लगाना बारिश के पानी को संरक्षित कर तालाबों को नवजीवन देना आदि विषय को लोक भारती के प्रांत संयोजक भारत भूषण गर्ग ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि आज हम सब ने मिलकर जो वृक्ष लगाने का यज्ञ करने का तालाबों के पुनरुद्धार का जो संकल्प लिया है वह आने वाले समय में हमारी पीढ़ियों तक सुरक्षा करेगा इस अवसर पर लोक भारती के संच प्रमुख मूलचंद आर्य ने बताया कि आज हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर रेंज में 25 स्थानों पर 501 वृक्ष लगाए गए हैं।
नीम नदी संरक्षण अभियान के संयोजक भारत भूषण गर्ग ने बताया कि नीम नदी ग्रामों में आज बेटियों ने भी नीम के पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी नदी को बचाने का संकल्प लिया है और उनका यह संकल्प और भी यशस्वी हो जाता है जब इसमें समाज साथ खड़ा हो जाता है। बृजघाट में इस वृक्षारोपण अभियान का प्रारंभ करते हुए रेंजर गढ़मुक्तेश्वर मोहन सिंह बिष्ट, वन दरोगा गौरव गर्ग वह लोक भारती के भारत भूषण गर्ग ने 51 वृक्षों का रोपण किया पीपल बरगद व पिलखन के वृक्ष शामिल रहे ।इस अवसर पर जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख सूबेदार जगदीश सिंह चौहान यथार्थ भूषण डायरेक्टर विनोद कुमार लोधी ग्राम प्रधान प्रेमचंद कैलाश चंद युसूफ चौधरी निरंजन सिंह नोजर अली मुद्दी खां संजय सिंह टीकम सिंह तथा खालिद कुरैशी वनमाली दयाचंद सिंह सुशील कुमार सोनू सिंह भूपेंद्र चौधरी तथा डिप्टी रेंजर अरुण शर्मा उपस्थित रहे।