News
पागल कुत्ते ने शादी समारोह में आई एक बच्ची सहित एक दर्जन लोगों को काटा, लोगों में आक्रोश
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-06-22-15-22-78_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a44.webp?fit=494%2C860&ssl=1)
पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को काटा, लोगों में आक्रोश
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिससे लोगों में दहशत बैठ गई और उन्होंने एसडीएम से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की ।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के रेलवे रोड पर एक पागल कुत्तें ने रेलवे रोड़ स्थित एक दुकानदार विकास शर्मा, ,राजेश, नरेन्द्र,शाहिद , दिल्ली से मोहल्ला खटीकान में एक शादी समारोह में आई युवती हिमानी, राजकुमार सहित एक दर्जन लोगों को काट खाया। पीड़ितों ने सरकारी अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाएं और नगर पालिका अध्यक्ष से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की।