fbpx
ATMS College of Education
News

पश्चिम उ०प्र० संयुक्त व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह ,व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़  – नरेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप गर्ग

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
पश्चिम उ०प्र० संयुक्त व्यापार मंडल पंजी० की जिला इकाई व समस्त नगर की इकाइयों का शपथ ग्रहण समारोह दयाल रिजेंसी, गठ रोड, हापुड़ में आयोजित किया गया। जिसमें मंच का संचालन विपिन सिंघल ने किया ।

जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उ०प्र० संयुक्त व्यापार मंडल आशु शर्मा व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संजीव गोयल (सिक्का) सभी ने मां सरस्वती जी का दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को व्यापरियों के हितों में कार्य करने की शपथ दिलाई और कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है परंतु आज व्यापारी समाज का सर्वाधिक शोषण सरकारी विभागों के द्वारा किया जा रहा है, आज प्रदेश के व्यापारियों को व्यापारी आयोग की सर्वाधिक आवश्यकता है जिसके लिए संघठन लगातार लड़ाई लड़ रहा है।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव गोयल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं से उद्यमियों, व्यापरियों को लाभान्वित किया जा रहा है रेल, रोड एवं हवाई कनेक्टिविटी के मामले में उ०प्र० मजबूत हो रहा है जिसका लाभ औद्योगिक विकास और व्यापार का ग्राफ बढ़ने में मिलेगा ।

जिला चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी समाज केवल व्यापार नहीं देश और समाज के लिए भी हमेशा सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा रहता है व्यापारी खुद को सशक्त बनाए ताकि उनका शोषण ना हो सके ।

जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने कहा कि जिले में व्यापरियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हापुड़ के व्यापारियों को एकजुट कर व्यापारिक हितों में संघर्ष किया जाएगा ।

शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ो की संख्या में हापुड़ के व्यापारी मौजूद रहे इस दोरान जिले के पदाधिकारियों ने प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी का माला पहनाकर स्वागत किया सभी अधिकारियों व जिला इकाई पदाधिकारी व नगर इकाइयों व सभी मीडिया बंधुओं का दिल से आभार प्रकट किया एवं सभी को मनोनयन पत्र दिये गए।

इस मौके पर प्रदेश संरक्षक सरदार मंजीत सिंह कौछड, सरताज गाजी , पीयूष वशिष्ट, सुमेर सिंह ,बॉबी पंडित , चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाईड्रो वाले), विजेंद्र गर्ग (लोहे वाले), राजेन्द्र कुमार (आड़ वाले), संजय डावर, विपिन पंसारी, योगेन्द्र मोनू, विशाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, मनीष सिंघल (ट्रक वाले), अमित गोयल, जिला मंत्री मोहित अग्रवाल (सुरुचि साड़ी), राजेश नारंग, नरेश त्यागी, विनीत जैन कसेरे, अंकुर गोयल , सुनील गर्ग, राकेश , कानूनी सलाहाकार सत्येंद्र गौड़, जिला मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, ऋषभ गर्ग, नितिन गर्ग (लोहे वाले), आयुष अग्रवाल, गौरव गोयल (तेल वाले), कपिल अग्रवाल , पुलकित सिंहल, आशु गोयल, महामंत्री तरुण गर्ग, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, अनिल गोयल, हेमंत गुप्ता, अरविंद साहनी, अभिषेक गुप्ता (सेतु), अमल गोयल, मोहित कंसल, सुशील जैन, विनोद थापर, यशपाल तनेजा, राजेश सिंहल, प्रीतम लाल दुआ, विवेक गर्ग (खाद वाले), दिनेश महेश्वरी, प्रदीप गुप्ता, अनुज गोयल, अंकुर अग्रवाल, मुनेश सिंहल, शादाब अनवार, गोविंद कुलभूषण, हेमंत मित्तल, अनुज मित्तल, नवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, स्पर्श मंगल, नवनीत गर्ग, मनोज तोमर, मुकेश कुमार, सुदेश, ईशान, रोहताश कुमार, आसिफ, आदिल, कदीर अहमद, ल्यक अहमद, व्यापारी उपस्थित थे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page