पश्चिमी उ.प्र. के जिलों में लीक हुआ
UP TET का पेपर,कैंसिल,हापुड़ में 12हजार अभ्यर्थी मायूस घरों को लौटें


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में यूपी टीईटी पैपर लीक होनें की वजह से कैंसिल हो गया, जिस कारण जनपद में 12 हजार से अधिक बच्चों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार रविवार को हापुड़ सहित यूपी में टीईटी का पेपर था,जिसमें सरकार ने पेपर करवानें के लिए करोड़ों रूपयें खर्च कर दिया।
रविवार सुबह जनपद के 14 केन्द्रों पर 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी पेपर देनें आ गए थे,परन्तु पेपर वितरित होनें के दस मिनट बाद ही सूचना मिली,कि पेपर कैंसिल हो गया, तो हड़कंप मच गया। महीनों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मायूस होकर वापस घरों को लौटना पड़ा।
बताया जा रहा हैं कि पेपर शुरू होने से पश्चिमी उ.प्र.के अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद ,बुलंदशहर आदि जनपदों में व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ था । जिस कारण सरकार को दोनों पेपर कैंसिल करना पड़ा।
हुआ ।सूत्रों के अनुसार बिना किसी फीस के एक महीने बाद परीक्षा दोबारा होगी। एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version