पर्यावरण को बचानें के लिए आयोजित किया पौधरोपण कार्यक्रम
हापुड़(अमित मुन्ना)।
पर्यावरण को बचानें के लिए एचडीएफसी बैंक व राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के साथ मिलकर संजय बिहार मेरठ रोड पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संयोजक सचिन तेवतिया द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 650 पौधों का रोपण अब तक किया जा चुका है ।
इस संदर्भ में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संयोजक सचिन तेवतिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम देश के सभी क्षेत्रों में स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है।
सचिन तेवतिया ने कहा कि वृक्षारोपण करना इस सदी की सर्वाधिक फल देने वाले यज्ञ के समान कार्य है। अन्य सभी निजी संस्थाओं को भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहायक बने।
कार्यक्रम में विभु सिसोदिया, रोहित शर्मा ,सचिन सिरोही ,राकेश त्यागी, कुमार गौरव, यश, संजय यादव, जुगनू, पुनीत शर्मा, दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।
3 Comments