पत्रकार वार्ता करनें पर नैंना सिंह सहित 127 लोगों पर एफआईआर दर्ज


हापुड़़।

कोरोना नियमों व आचार सहिता का उल्लंघन कर पत्रकार वार्ता करनें वाली गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से रालोद ,सपा की संयुक्त प्रत्याशी नैना सिंह सहित 127 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई हैं।

जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी नैंना सिंह गढ़मुक्तेश्वर सीट से रालोद ,सपा की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार हैं। कल नैना सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पत्रकार वार्ता की थी,जिसमें नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी।

पुलिस के अनुसार रालोद व सपा गठबंधन की प्रत्याशी नैना सिंह को बिना अनुमति प्रैस कांफ्रेंस करनें,
निषेधाज्ञा, आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने के आरोप में नैना सिंह सहित 125 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो व फोटो के माध्यम से कर रही है।

Exit mobile version