News
पत्रकारों ने किया प्रेसवार्ता का बहिष्कार
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240316-wa00727663919075698130221-1024x577.webp?resize=780%2C440&ssl=1)
हापुड़। जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई प्रेसवार्ता का पत्रकारों ने बहिष्कार किया। इस संबंध में एक ज्ञापन जिला सूचना अधिकारी को पत्रकारों ने सौंपा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । पत्रकारों ने वार्ता का बहिष्कार करते हुए सूचना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उपजा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,आरिफ अंसारी,नीतिन दीक्षित,जतिन, डीपी आर्य,
जनार्दन सैनी, अवधेश कुमार, त्यागी, मनीष कुमार ,अमित नागर,शोभित त्यागी, मनीष कुमार सुनील कुमार,अमित अग्रवाल, शाहरुख, अवनीश पाल, दानिश, प्रशांत,नवीन गौतम आदि मौजूद थे।