News
पड़ोसी युवक पर युवती को भगाएं का आरोप,तीन पर एफआईआर, बरामद करनें की मांग
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-05-12-02-11-49_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-300x182.webp?resize=300%2C182&ssl=1)
हापुड़। थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी एक पिता ने मोहल्ले के ही एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
हापुड़ के फूलगढ़ी निवासी पिता ने बताया कि मोहल्ले का ही युवक मोहम्मद अहद उर्फ गुड्डू 27 मार्च को उसकी 18 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। जब युवक के परिवार वालों से इस बारे में जानकारी की तो उनके साथ युवक के परिजनों ने गाली गलौच की और भगा दिया । उसने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए युवक गुड्डू, अक्सरजहाँ और एक अन्य व्यक्ति को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस से पुत्री को बरामद करवानें की गुहार लगाई है।
7 Comments